08 ब्लाकों में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम
चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के 8 ब्लाकों में शादी कराई गयी। जिसमें के अंतर्गत जनपद के 8 विकास खंडों 387 जोड़ों का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। जिनकी आय 2 लाख रुपया से कम थी।
सामूहिक विवाह के योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर रू0 51 हजार खर्च सरकार करती है। जिसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा होता है। 10 हजार की उपहार सामग्री तथा रू0 6 हजार कार्यक्रम के आयोजन में।
इन ब्लाकों में हुई शादी
विकासखंड सदर में 81, नगर पंचायत चन्दौली में आठ, नौगढ़ में 54, सकलडीहा में 55, धानापुर में 41, नियामताबाद में 29, बरहनी में 42, चकिया में 38, शहाबगंज में 39 का विवाह संपन्न हुआ।