20 हजार का एसपी ने घोषित किया था ईनाम
लूट कांड के अन्य आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार
पकड़े गए लुटेरों पर लगेगा गैंगेस्टर : एसपी
Chandauli news: सकलडीहा कोतवाली के फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति से लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अपराधी को भी पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी पर एसपी आदित्य लांग्हे ने 20 हजार रुपया का ईनाम घोषित किया था। इसके बाद भी यह जिले में अपनी उपस्थिति दे रहा था। जिसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के बल पर सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने मिलकर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार इसके पास से लूट के पैसे भी बरामद हुए। जबकि कुछ पैसा अपराधी ने अपने शौक पर खर्च कर रखे है।
21सितम्बर के दिन सुनील प्रजापति जो ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते है। उनसे नागनपुर नहर के पास तीन बाइक सवार बदमाशों कट्टे के बल पर पैसा छीन लिया था। इसमें 02 व्यक्ति बाइक से व 01 व्यक्ति पैदल भाग गए थे। जिसपर पुलिस ने घटना का जांच शुरू किया तो आधा दर्जन लोगों का नाम सामने आया। इस गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस 2.23 लाख रुपया बरामद करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार भी किया था। उन अपराधियों के निशानदेही पर दीपक यादव उर्फ बागी पुत्र स्व0 भोला यादव निवासी ग्राम नोनार तुलसी आश्रम का नाम प्रकाश में आया था। जो पुलिस पकड़ से दूर था।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पत्र प्रतिनिधियों से बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने में दीपक यादव उर्फ बागी का मास्टर माइंड प्लान था। जब इसकी कुंडली खंगाली गयी तो यह पेशेवर अपराधी की श्रेणी में पहचान हुआ। जिसके उपर 20 हजार का ईनाम घोषित किया गया। गुरुवार को सर्विलांस की मदद से इसके जिले में होने की आहट मिली। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुबह 06.50 बजे उसके गांव के चौराहे के पास स्थित अम्बेडकर मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि लूट के पैसों में से 60-60 हजार रुपये लालू यादव, आदर्श यादव ,सुहेल खान व अमित यादव को दे दिया गया। 1,53000 रुपये मै अपने साथ लेकर दिल्ली चला गया। कल रात मे मै अपने घर आया था और आज पुनः ट्रेन पकड़ने के फिराक में था। लूट के पैसों में से 92,200 रुपये बचा है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके पास से दो एंड्राइड फ़ोन भी मिला है। उन्होंने बताया कि यह पेशेवर गैंग के उपर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी। कुछ और लोग चिह्नित हुए है जो इसके गैंग के सदस्य है। उन लोंगो पर भी कार्यवाही की जाएगी।