सर्विलांस टीम के सहयोग से सदर कोतवाली को मिली कामयाबी
फटे टायर के बाद भी डम्फर लेकर भाग रहा था चालक
Chandauli news: सर्विलांस टीम के निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने एक डम्फर को उस समय रूकवाया जब वह फटे टायर के बाद भी बिहार से वाराणसी की तरफ जा रहा था। पुलिस ने जब डम्फर का जांच किया तो फ्रेशर ट्राली के नीचे बने बॉक्स में 07 भरी बोरी मिली। जिसकी तलाशी ली गयी तो उसमे गांजा भरा हुआ था। गांजे से भरे बोरे का वजन कराया गया जो 2कुंतल 10 किलो रहा। जिसकी अनुमानित कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 53 लाख के आस पास है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तश्करों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि चौरहट मामले में सर्विलांस की टीम सोशल मीडिया पर निगाह बनाये हुए थी। इसी बीच एक ईमपुट मिला। जिसपर कोतवाली पुलिस को जानकारी देते हुए तत्काल इसपर कार्य पर लगाया गया। इसमें प्रभारी निरीक्षक के अलावा नवीन चौकी प्रभारी व उनके हमराही हाइवे पर आ गए। इसी बीच सर्विलांस से लोकेशन वाजिदपुर पर मिला। जहां पुलिस को एक डम्फर संख्या JH 04 AB 3090 आता दिखाई दिया। जिसका टायर फटा हुआ था लेकिन डम्फर वाराणसी की तरफ जा रहा था। जिसे रोका गया ।
पुलिस जब टायर फटने के बाद भी गाड़ी ले जाने का कारण पूछा तो वह सब जबाब निहि दे पाये। जबकि सर्विलांस ने जो नम्बर ट्रेस किया वह चालक का रहा। जब पुलिस डम्फर का जांच किया तो उसमें 07 बोरी समान से भरी मिली। जब जांच किया तो पता चला कि उसमें गांजा भरा था। पुलिस ने चालक कृष्णा महतो निवासी जरडीह, बोकारो झारखंड, व अमित कुमार तिवारी थाना शाहपुर आरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
थाने लाकर जब बरामद बोरी का तौल कराया गया तो सभी बोरी से 2.10 कुंतल गांजा मिला। जिसकी अनुमानित लागत 53 लाख रुपया है। इन सभी ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से ले आ रहे है। जो वाराणसी तक ले जाएंगे। डाफी तक ले जाया जाएगा जिसे टोल प्लाजा से कोई संजय सिंह ले जाएंगे। जबकि जहां से यह माल लदा था वह बोकारो में राजू मिस्त्री के यहां खड़ी गाड़ी में पहले से रखा गया था।