उत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

कांस्टेबल पत्नी की अवैध सबंन्ध के शक में कांस्टेबल पति ने जीजा के साथ मिलकर की हत्या

हत्या के बाद गर्दन कहीं और शरीर दूसरे स्थान लर फेका

News place desk:  मुरादाबाद में तैनात एक सिपाही ने  अपने कांस्टेबल पत्नी की हत्या अवैध सम्बन्ध के शक में बहनोई के साथ मिलकर कर दी। दोनों ने हत्या के बाद शरीर को रामगंगा नदी के किनारे फेंक दिया। जबकि गर्दन को घटना स्थल से कुछ दूर फेंका गया था। गंगा किनारे  गर्दन कटी मिली महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। जिसका खुलासा क्राइम ब्रांच की टीम ने किया।

फोटो: मृतक कांस्टेबल रिकीं व आरोपी पति

एसएसपी अतुल कुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर को सिर कटी शव रामगंगा किनारे मिली थी। जिसकी शिनाख़्त निहि हो पायी थी। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया था। वही इस  मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस को लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस तकनीकी साक्ष्य की मदद से शव का शिनाख्त व हत्यारों तक पहुंची। जिसमें पता चला कि महिला कांस्टेबल थी जिसका नाम रिंकी(35) था। उसकी हत्या उंसके ही सिपाही पति  सोनू कुमार ने बहनाई ब्रजपाल उर्फ बंटी के साथ  अवैध संबंध के शक  की थी  जीजा व साले ने मिलकर लक्ष्मीनगर स्थित मकान में हत्या कर कार से शव को मुरादाबाद कटघर में ले जाकर रामगंगा में फेंक दिया।  जबकि गर्दन धड़ से अलग कर थोड़ी दूरी पर फेंक दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रिंकी की शिनाख्त पति सोनू द्वारा मृतका की शिनाख्त दाएं हाथ पर ओम के निशान को देखकर की गई। पूछताछ के बाद आरोपी पति सोनू ने बताया कि वह पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक करता था। जिसको लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा भी रहता था।  जिसके चलते सोनू ने सिपाही पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने बताया ने प्रेम-प्रसंग के चलते हुए उसने अपनी पत्नी रिंकी की हत्या लक्ष्मीनगर स्थित आवास पर ही कर दी थी। जिसमें उसके बहनोई ब्रजपाल ने भी उसका साथ दिया। बहनोई ब्रजपाल उर्फ बंटी जमालुद्दीनपुर थाना चांदपुर बिजनौर  रहने वाला है। उसने फोन कर बहनाई को बुलाया और घटना को अंजाम दिया। दोनों ने पत्नी रिंकी की हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया है।  कार से शव को मुरादाबाद के कटघर ले जाकर रामगंगा नदी में फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ घटना में प्रयोग ब्रजपाल उर्फ बंटी की कार और गर्दन काटने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page