अम्बेडकर नगर। लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में जनपद की बेटियों ने प्रदेश में जनपद के नाम बढ़ाते हुए सिल्वर पदक पर कब्जा किया है। वहीं 600 मीटर दौड़ में कांस्य पदक मिला है।
लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रदेश में 75 जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे कुल 64 खिलाड़ी विभिन्न खेलो में प्रतिभाग के लिए ब्यायाम शिक्षक मोहम्मद हसन के नेतृत्व में राजधनी में खेलने ले लिए गए थे। विभिन्न खेलो में खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा।
खो खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय अरूसा आजमपुर बालक व बालिका वर्ग की टीम ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक प्राप्त की। वहीं 600 मीटर दौड़ में अभिषेक तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक स्व पुरस्कृत हुआ। इन बच्चों के मार्गदर्शन के लिए कोच दिनेश चौरसिया, लक्ष्मीकान्त, इकबाल, प्रभजन मिश्रा आदि गए हुए थे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जनपद के नाम गौरवांवित होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप ने कार्यालय पर मीठा खिलाकर हौशला बढ़ाया।