महिला बीट पर कार्य मे रुचि न दिखाने पर एसपी ने जारी किया आदेश
Chandauli news: पुलिस विभाग में नियुक्ति के बाद ड्यूटी न करना हो इसके लिए अधिकांश महिला कर्मचारी पैंतरा बाजी करना शुरू कर देती है। उनके इस पैतरेबाजी में फंसने के बजाय ड्यूटी आदि में लगा दिया गया तो उसके बाद अलग आरोप लगाकर शिकायत कर देती है। उंसके बाद विभागीय जांच से लेकर कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ जाता है। जबकि कुछ महिला कर्मचारी अपने कार्य व दायित्व के प्रति पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से कार्य करती है।
कुछ ऐसा ही मामला रविवार को महिला बीट प्रभारियों के साथ महिला शसक्तीकरण फेज 5 के तहत पुलिस अधीक्षक महिला बीट प्रभारियों के साथ बैठक किया। जिसमें जनपद चन्दौली में मिशन शक्ति के तहत महिला बीट में महिला पुलिस कार्यशाला का आयोजन । इनमें महिला बीट अधिकारियों से उनके कार्य के विषय मे जानकारी लिया। इसके साथ ही विशेष बीट बुक तैयार कराई गई है। कार्य समीक्षा के बाद मिशन शक्ति अभियान के तहत सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य करने वाली दो महिला पुलिसकर्मी नेहा अवस्थी नियुक्ति स्थान वाचक अधीक्षक कार्यालय व बलुआ थाने पर तैनात शालनी को प्रशस्ति पत्र दिया। वहीं सकलडीहा पर नियुक्त म0आ0 द्वारा कार्य में रुचि न लिए जाने पर म0आ0 के विरुद्ध प्रारंभिक जाँच बैठा दिए।