
बोलेरो व ट्रक की टक्कर चार की मौत, आधा दर्जन घायल
Chandauli news: नौगढ के सुनसान जंगल में अचानक रात्रि में चींख की आवाज सुनकर आस पास घरों निवास कर रहे लोग घरों में दुबके रह गए। हलांकि कुछ देर बाद जब पुलिस पहुंची तब आया पास के लोग मौके पर जुटे। लेकिन तब तक 04 ब्यक्ति मौत के मुंह में समा गए थे । जबकि आधा दर्जन घायल हो गए जिनका ईलाज चल रहा है।

चकिया थाना क्षेत्र के पालपुर में इस्तखार अहमद घर के कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदारों को ट्रेन पकड़वाने UP64 K 6986 से रेणुकूट जा रहे थे। जैसे ही नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी पोस्ता गाँव के समीप पहुंचे की तभी सामने से आ रही ट्रक (UP 67 T 9575) ने टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो घटना स्थल पर पलट गयी। इसमें बैठे इस्तखार अहमद ,अख्तर अंसारी , हकीमुन निशा, व सायना, नूर अहमद, रोशन आरा, साबरा खातून, अफसाना दब गयी। उधर घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेलेरो को सीधा कराकर घायलों को बाहर निकलवाना शुरू किया तब तक इस्तखार अहमद (45) अख्तर अंसारी (50), हकीमुन निशा (35) व सायना (07) की मौत हो चुकी थी। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी CHC मधुपुर सोनभद्र भेजा गया। जबकि मृतकों के पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।