
टीएसआई को ट्रेनिंग पर भेजने को लेकर हुआ विवाद, गाली गलौज तक पहुंचा
Chandauli news: अनुशासन के लिए जाना जाने वाला पुलिस विभाग शनिवार को दो वरिष्ठ कर्मचारियों के बीच हुए विवाद से तार तार हो गया।यातायात ट्रेनिंग के लिए मुख्यालय से कर्मचारी भेजा जाना था। जिसके लिए आरआई कार्यालय से एक टीएसआई को नामित कर दिया गया । टीएसआई का नाम चयन होने के बाद विवाद बढ़ गया। सूत्रों का कहना है कि विवाद यातायात निरीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक के बीच इस कदर हुआ कि गाली गलौज तक पहुंच गया।
यातायात निरीक्षक का कहना है कि जिस टीएसआई का नाम चयत हुआ है उसकी पोस्टिंग मुख्यालय से हुआ है। ऐसे में जिले के प्रभारी को यह अधिकार नही है कि उक्त कर्मचारी को ट्रेनिंग के लिए यहां से भेजा जाय। बल्कि उसके लिए मुख्यालय से आदेश जारी होगा। इधर आरआई का यह अधिकार है कि पुलिस लाइन से किसी की ड्यूटी लगा सकते है। हलांकि कार्यसरकार में ही लगाया गया था। लेकिन यह इतना बड़ा मुद्दा हो जाएगा कि गाली गलौज की स्थिति आ जायेगी। यह आरआई कभी सोचे भी होंगे। फिलहाल दोनों पक्ष से तलवार खींच गयी है। अब मामले का पटाक्षेप पुलिस अधीक्षक के अवकाश से वापस आने पर ही सम्भव है।
हलांकि मामला बढ़ता देख मामले का पटाक्षेप करने की देर शाम तक प्रयास किया गया। लेकिन बात बन नही पायी है।