बिहार में शराब प्रतिबंध के बाद भी कैसे पता वहां का रेट
चंदौली। रविवार की तड़के सुबह पुलिस, आबकारी व जीएसटी की टीम ने मिलकर दूसरे प्रान्त की 365 पेटी शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। जिसे पुलिस शराब सहित ट्रक को सीज कर दिया। ट्रक का ड्राइवर पुलिस के अनुसार भाग गया। लेकिन उक्त वाहन को कौन ड्राइवर चला रहा था यह बात पता चल गया है। अब यह शराब जहाँ पकड़ी गयी है वहाँ इसकी कीमत कितनी इसका आकलन विभाग नही कर पाई। जबकि अपने प्रदेश से सटे बिहार प्रान्त में इसकी कीमत कितनी होगी इसका आकलन जरूर कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक ने तीनो टीम के संयुक्त कार्यवाही के बाद सैयदराजा थाने में जब्त शराब के विषय मे जानकारी सार्वजनिक करते हुए बताया कि ट्रक से बरामद 365 पेटी में 3244 लीटर शराब है। इसके साथ ही उसमें किस ब्रांड के शराब है यह भी पता हो गया। विभाग के लोग साथ थे। लेकिन जहाँ पकड़ा गया है इस राज्य में इसकी कीमत कितनी है यह पुलिस को विभाग के लोग शायद नही बताए। बल्कि बिहार प्रान्त में सरकारी तौर पर शराब पूर्ण बन्द है। फिर वहां के कीमत का निर्धारण कैसे कर ली। पुलिस को आबकारी विभाग ने बताया कि बिहार में 35 लाख रुपये कीमत की शराब है।