उत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरझांसीबांदामिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगार

एआरटीओ कार्यालय के भ्रस्टाचार का जांच करने पहुंचे अपर आयुक्त परिवहन

आयुक्त की जांच काजू कतली मिठास में उलझी

Chandauli news: गांव में कहावत ही “बिलार से छींक की रखवाली” कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को एआरटीओ कार्यालय के भ्रस्टाचार की जांच करने पहुंचे थे। लेकिन जांच की आंच चांदी के तवक को पार नही कर पायी। काजू कतली की मिठास व देशी घी में तरबतर काजू के नमकीन ने उलझकर रह गया।

एआरटीओ कार्यालय जिले के दस सबसे भ्रस्ट विभाग में अपने आप शिखर पर पहुंचाने में लगा हुआ है। स्थिति यह है कि एआरटीओ व आरआई की जुगलबंदी ने ड्राइविंग लाइसेंस हो या वाहन ट्रान्सफर चाहे ओवरलोड वाहनों का चालान इसमें राजस्व से ज्यादा इन दोनों अधिकारियों का कमीशन है। भ्रस्टाचार को news place ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसे परिवहन आयुक्त ने गम्भीरता से लिया।

एआरटीओ कार्यालय के भ्रस्टाचार की जांच करने के लिए अपर आयुक्त भीमसेन को मौके पर भेजा गया। बुधवार को परिवहन कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। इसी बीच भारी वाहन का प्रमाण पत्र पांच हजार में जारी होने की शिकायत लेकर पहुंचे। जिसपर उपायुक्त परिवहन ने 5000 के कमीशन को 3500₹ करा दिया। मतलब आये थे भ्रस्टाचार की जांच करने मामला संज्ञान में आया तो खुद इसपर लगाम लगाने की बजाय उसे कुछ कम कर दिया।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page