एसपी चन्दौली के बांदा स्थानान्तरण पर मंगलवार को हुई विदाई
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक के पद पर 20 माह पूर्व जनपद में पदभार ग्रहण करने वाले 2016 बैच के आइपीएस अंकुर अग्रवाल का बांदा स्थानांतरण हो गया। जिसके बाद मंगलवार को विभगीय जनों द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने उन्हें विदाई दिया।
विदाई समारोह में पहुंचे जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने कहा कि पिछले छह माह का कार्यकाल पुलिस अधीक्षक के साथ उनका रहा। इस दौरान कभी कानून ब्यवस्था को लेकर उन्हें हस्तक्षेप नही करना पड़ा। जब भी हम लोग एक साथ होते थे उस समय विकास नीति पर बात होती थी। उस प्रोजेक्ट पर भी इनकी अच्छी पकड़ दिखी। इसके साथ ही जनपद में पिछले 26 वर्षो से पुलिस लाइन के लिए जमीन की तलाश हो रही थी। उस समस्या का भी एसपी अंकुर अग्रवाल न अपने ढंग से किसानों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत रजिस्ट्री करवा लिए।
अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सीओ व इंस्पेक्टर ने इनके साथ बिताए गए 22 माह के कार्यकाल का सराहना किया। सरल स्वभाव के एसपी को विभागीय जनों भोलेनाथ के संज्ञा से नवाजा। इन लोंगो ने कहा कि कभी कभी किसी बात पर नाराज हुए भी तो वह नाराजगी छड़िक होती थी। लेकिन थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं पर कभी नाराज व तनाव नही देते हुए खुद सर्विलांस सेल से मॉनिटरिंग शुरू कर देते थे। उसके बाद कैसे कार्यवाही करनी है कहा जाना है इन सभी का मार्गदर्शन करते थे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम सदर, चकियां, डीडीयू नगर, सभी सीओ के साथ साथ थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।