लाभार्थी निर्जला से सीधे मुख्यमंत्री से सीधे किया संवाद
Chandauli news: भारत संकल्प यात्रा के मोदी गारंटी रथ के मुख्यालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थी से सीधे संवाद किया। सदर ब्लाक के मझवार गांव के विद्यालय प्रांगण में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री लाभार्थी से जुड़े। जिसमें उन्होंने ”निर्जला” नामक लाभार्थी के नाम पर थोड़ा चुटकी लेते हुए कहा कि निर्जला देवी जल भी ग्रहण नही करती। मुख्यमंत्री की बात सुनकर लाभार्थी ने टपाक से जबाब दिया। साहब जल ही नही अन्न भी खाती हूं। यह तो केवल नाम है। उसकी बात सुनकर मुख्यमंत्री हंस दिए।
इधर मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग को लेकर गम्भीर व सहमे अधिकारी मुख्यमंत्री के चेहरे की भावभंगिमा देख मुस्कुरा दिए।मुख्यमंत्री ने जब आवास के नाम पर मिलने वाले पैसे के विषय में पूछते हुए कहा कि कोई पैसा तो नही मांगा। जिसपर लाभार्थी ने कहा साहब पूरी किश्त मिल गयी है। फूटी कौड़ी भी घूस नही दी हूं। इतना सुन मुख्यमंत्री के चेहरे पर संतुष्टि का भाव दिखा।
निर्जला देवी ने कहा कि पहले की हम कच्चे मकान में रहते थे। अब इस सरकार में हम और हमारा परिवार आज बहुत खुश है। निर्जला देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की सुविधा, शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन से सिलेंडर, सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन, राशन कार्ड से 35 किलो अनाज, पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड की सुविधा मिली है।निर्जला देवी ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में गरीबों के लिए सिर्फ योजनाएं ही नहीं बन रही हैं बल्कि उनका क्रियान्वयन भी हो रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गांव, गरीब और नौजवान तक पहुंच रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाना है। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रदेश में 642 मोदी गारंटी वैन चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के 57709 ग्राम पंचायतों में से अब तक 36983 ग्राम पंचायतों में मोदी गारंटी वैन पहुंच चुकी है। साथ ही 762 नगर निकायों में 1027 कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। अबतक प्रदेश के अंदर लगभग पौने तीन करोड़ लोगों से यह यात्रा जुड़ चुकी है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान उपस्थित रहें