उत्तर प्रदेशक्राइमखेलचंदौली

पंचायत भवन का इनवर्टर बैटरी चुराने वाले दो चोर धराये

बलुआ पुलिस ने पकड़े गए चोरों के सहारे दूसरे चोरी का भी कर दिया खुलासा

Chanduli news: बलुआ पुलिस के हाथ दो चोर मिल गए। इन सभी ने कैथी गांव के पंचायत भवन से चुराए गए इनवर्टर बैटरी व सीपीयू कम्प्यूटर को चुराने की बात स्वीकार किया। पंचायत भवन में चोरी की बात स्वीकार करते ही पुलिस ने एक दूसरी घटना का भी खुलासा कर पीठ थपथपा लिया। दूसरी घटना में चोरी गए किसी भी सामान की बरामदगी नही हुई। यह बात अलग है कि चोरों के पास मिले कुछ पैसों को उस घटना से जोड़ दिया गया।

बलुआ पुलिस की मानें तो सोमवार के शाम को एसआई अभिषेक शुक्ला व मनीष कुमार हमराह के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबीर ने यह सूचना दिया कि पिछले तीन माह पूर्व विद्यालय में हुए चोरी के सामान को बेचने जा रहा है। इसके बाद पुलिस  ने तिरगावां बैरियर के पास से दो अभियुक्तों को गिफ्तार किया। इसमें सोनू गौड़ उर्फ भूसी पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद उम्र (25) उतड़ी थाना बलुआ, चंदन पुत्र रामजी हरिजन (22) आगस्तीपुर को रात्रि 02.40 बजे गिरफ्तार किया। जब पुछताछ किया गया तो अभियुक्तगण के पास से चोरी के 2250 रुपये व  एक अदद बोरे में एक अदद इन्वर्टर तथा एक अदद  इन्वर्टर की बैटरी LUMINOUS का मिला। पूछताछ में बताया कि के पंचायत भवन कैथी से इन्वर्टर, बैटरी, मॉनीटर तथा सीपीयू आदि चुराए थे। 

इन्वर्टर बैटरी चोरी की बात स्वीकार करने पर इन सभी के पास से पुलिस ने बैटरी, इन्वर्टर बरामद भी किया। सीपीयू के विषय में चोरों ने बताया कि घूम घूम कर कबाड़ खरीदने वालों को बेच दिए।

सूत्रों का कहना है कि अब जब इनवर्टर बैटरी चोरी की बात इन सभी ने स्वीकार किया तो पुलिस ने लगे हाथ गुरेरा में नरेन्द्र कुमार यादव के मुकदमा का भी खुलासा कर दिया। इसमें नरेंद्र के घर में घुसकर नकदी व गहने आदि चुराए जाने की बात भी चोरो से स्वीकार कराते हुए 16000 ₹ में से 2250₹ बचत दिखाकर चोरी का खुलासा करते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है। आखिर जब चोर पकड़ लिए गये है जो गहना पैसा चुराए है। जिसमे से पैसे की बरामदगी भी हो गयी। लेकिन गहना किस दुकानदार के यहां बेचे है। उनकी निशानदेही पर बरामद होना चाहिए। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नही। इस खुलासे के साथ ही आईजीआरएस में लंबित मुकदमें से बलुआ पुलिस को मुक्ति मिल गयी।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page