एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर। सदर तहसील से एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने लेखपाल को छह हजार रुपया घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल की शिकायत जमीन पैमाइश के लिए आवेदन करने वाले परवेज अहमद ने एंटी करप्शन टीम से की थी।
परवेज अहमद ने अपने जमीन की पैमाइश करने के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद उनके आवेदन पर लेखपाल विनोद यादव से कई बार सम्पर्क किये। लेकिन लेखपाल ने परवेज से जमीन की पैमाइश करने के एवज में छः हजार रुपया बतौर सुविधा शुल्क की मांग किये।
परवेज ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी से सम्पर्क किया। जिसके बाद संगठन के लोंगो ने अपने यहाँ से दो हजार रुपये का नोट उपलब्ध कराया। शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत लेखपाल के पास परवेज पहुंचे। जो सदर तहसील के कमरा नम्बर छह में बैठे थे। परवेज ने घुस के पैसे जैसे ही लेखपाल को दिए। उज़के बाद एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद लेखपाल को कोतवाली लाया गया। जिसे जेल भेज दिया गया।