बिनावजह किसी भी किसान के धान न करें डंफ
Chandauli news: धान खरीद के लिए मंडी में खुले क्रय केंद्र का जिलाधिकरी निखिल टी फूंडे ने सोमवार को निरीक्षण किया। जिसमें कांटा, बोरा के साथ अन्य बारिकियों को नजदीक से देखा। इसके साथ ही उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों पर तिरपाल आदि की पर्याप्त ब्यवस्था रखें। इसके साथ ही नवीन मंडी में बिना नम्बर के किसी भी किसान के धान को डंफ न कराने का भी निर्देश दिया।
धान खरीद के लिए पिछले 01 नवम्बर से शासन खरीद करने का निर्देश दिया है। जिसके लिए कुल 110 केंद्र स्थापित किये गए है। लेकिन अभी धान की आवक क्रय केंद्र पर नही हो पाया है। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में धान की आवक होने की संभावना है। जबकि एक दो किसानों का धान क्रय केंद्र पर आने लगा है। जिसकी बारीकियों को पहुंचकर देखा।