नवीन मंडी के समीप होगीजनसभा, मेडिकल कालेज तक जाएंगे मुख्यमंत्री
Chandauli news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 09 मार्च को जनपद में आ रहे है। जिसकी तैयारी में सरकारी महकमा जुट गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल फूंडे, एसपी डॉ अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। जिसमें हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल की तैयारी में लगे कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पेय जल की ब्यबस्था हो। इसके साथ ही जनसभा स्थल पर आने वाले लोंगो के वाहनों को पार्किंग स्थल पर रोका जाय आदि जैसे दिशा निर्देश दिए।