सीडीओ, बीडीओ को आदेश को ठेंगे पर रख सेकेट्री प्रधान करा रहे काम
Chandauli news: सरकार भ्रस्टाचार पर zero टारलेन्स की बात कह रही। लेकिन सरकार के zero टारलेन्स नीति को उनके ही अधिकारी ठेंगे पर रखते है। भ्रस्टाचार इस कदर हावी है कि सेकेट्री व प्रधान सीडीओ ,वीडियो को ठेंगे पर रखते है।
मामला सकलडीहा विकास खंड के महेशुआ का है।जहां गांव में पक्की नाली का निर्माण मनरेगा से कराया जा रहा है। 250 मीटर नाली निर्माण के लिए शाशन से 23 लाख रुपया अवमुक्त हुआ है। पैसा अवमुक्त होते ही उक्त कार्य की जिम्मेदारी भ्रस्टाचारियों के कंधे पर आ गयी। पहले दिन से ही इसमें घालमेल शुरू हो गया। प्रधान द्वारा स्वयं नाली का निर्माण कराया जा रहा। नाली निर्माण के लिए लगाए जाने वाली सामग्री में दोयम दर्जे की बात तो दूर गाँव के जर्जर विद्यालय को जमींदोज कराया गया है। उक्त ईंट से ही नाली का निर्माण शुरू हो गया। नाली के जमीनी सतह को डीपीसी करना है। लेकिन डीपीसी के नाम पर स्कूल के निकले प्लास्टर के कचरे को डाल कर निर्माण शुरू कर दिया गया है।
उक्त निर्माण कार्य मे प्रधान व सेकेट्री की भूमिका संदिग्ध दिख रही है। गांव के चयनित सदस्यों ने जब इसका विरोध किया तो सीडीओ ने उक्त कार्य को बीडीयो के माध्यम से बन्द कराया लेकिन कुछ देर पहुंचे सेकेट्री ने पुनः कार्य को प्रारंभ कर दिया।