यूरिया की बढ़ने जा रहे कीमत, ऐसे जेब ढीली करेगी सरकार
Chadauali news: किसानों के आय को दुगुनी करने वाली सरकार किसानों पे एक बार फिर से महंगाई के बोझ डालने जा रही है। पहले डीएपी का रेट बढ़ाई अब यूरिया के रेट को बढ़ा दिया गया है। हालांकि यह बढ़ी हुई कीमत दूसरे तरीके से सरकार किसानों से वसूल कर लेगी और किसान फील गुड़ भी महसूस करते रहेंगे।
धान व गेहूं के समर्थन मूल्य को 50 रुपये बढ़ाने के बाद सरकार और उनके नेता प्रचार करते नही थक रहे कि यह किसानों की हितैषी सरकार किसानों की आय दुगुना करने के लिए कटिबद्ध है। इसके साथ ही किसान सम्मान निधि देकर किसानों के खेती करने करने की राह आसान करने की बात भी करती है। लेकिन इसके साथ ही ऐसे फील गुड करके वसूल भी रही है। अभी डीएपी का रेट 1350₹ किया गया था। लेकिन इस बार यूरिया के कीमत में भी बढोत्तरी की गई है। 45 किलो के बोरी वाली यूरिया की कीमत 266 ₹ निर्धारित है। जो अब वही यूरिया 45 किलो की जगह 40 किलो की बोरी में किसानों को मिलेगी। वजन में पांच किलो को कटौती कर अब वही यूरिया 266₹ में किसानों को मिलेगी। 5.90₹ पैसा वही यूरिया अब 6.65 ₹ \ किलो मिलेगी लेकिन इसका अहसास किसानों को नही होगा।