सकलडीहा तहसील के निरीक्षक दीपक ओझा व एक
Chandauli news: देशी शराब की दुकान जांच करने गए निरीक्षक का आवभगत न करना सेल्समैन को इस कदर भारी पड़ा कि आबकारी निरीक्षक ने जिला कार्यालय बुलाकर सेल्समैन कि जमकर धुलाई कर दिया। सिपाही की मदद से सेल्समैन को इसकदर पीटा की वह बैठ नही पा रहा। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया। जिसके बाद जांच के बाद शनिवार को निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है।
बलुआ थाना के रसूलपुर(मोहरगंज) देशी मदिरा की दुकान पर पांच अक्टूबर को सकलडीहा सर्किल के निरीक्षक दीपक कुमार ओझा , सिपाही सुशील कन्नौजिया के साथ जांच करने पहुंचे थे। जहाँ स्टॉक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। सेल्समैन राधेश्याम गुप्ता का आरोप है कि निरीक्षण के बाद इंस्पेक्टर ने ₹ मांग किया। दुकान में उस समय पैसा नही था। जिसपर इंस्पेक्टर भड़क गए। गली गलौज कर वापस आ गए। शनिवार के दोपहर में सिपाही ने फोन कर जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय स्टॉक व बिक्री रजिस्टर के साथ आने के लिए कहा। जब पीड़ित द्वारा वहां पहुंचा तो निरीक्षक दीपक ओझा व सिपाही ने उन्हें लाठी से बुरी तरह पीटा।
आबकारी निरीक्षक के पिटाई से घायल फरियादी पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचकर अपनी पीड़ा को रखा। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली चन्दौली में इंस्पेक्टर व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया।