Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीमनोरंजनमिर्जापुरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

वाहन चोर का मुख्य अभियुक्त के साथ सीपीयू कम्प्यूटर चुराने वाले तीन धराये

Chandauali news: बुधवार की शाम पैदल गश्त में निकले सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह को मुखबीर की सूचना पर एक सफलता मिली है। जिसमें तीन लोंगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किए गए चोरों में एक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर है। जबकि दो पंचायत भवन व विद्यालय के कम्प्यूटर व बर्तन की चोरी करते 

Allso reed:https://newsplace.in/08/06/2023/why-the-rules-and-regulations-of-the-health-department-are-failing-in-the-case-of-surya-hospital/

इंस्पेक्टर सदर राजीव सिंह ने बताया कि पैदल गश्त में निकले थे इस दौरान मुखबीर ने  बबलू सिंह उर्फ शिवाजी सिंह का लोकेशन बताया जिसके बाद पुलिस ने बबलू को पकड़ा। इससे जब पूछताछ किया गया तब यह  गोपाल चन्द्रवंशी पुत्र लक्ष्मण राम नि० मुबारकगंज थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार, संजय कुमार पुत्र अवधेश राम सोनकर उर्फ मकोही सोनकर नि० कादिरगंज थाना दरिगांव जिला रोहतास सासाराम बिहार के विषय मे जानकारी दिया। पुलिस ने उन दोनों को भी चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया। इन अभी के पास से सम्बन्धित चोरी का माल दो अदद प्रिन्टर, दो अदद एल०सी०डी०, एक अदद सीपीयू, एक अदद डीवीआर, पांच पावर केबल, दो माउस, एक एच०डी०एम०आई०केबल, एक डीवीआर पावर केबल, दो प्रिन्टर कनेक्टिंग केबल के साथ जनपद रोहतास बिहार से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page