कमालपुर (चन्दौली)। सकलडीहा थाना क्षेत्र के ढोढिया गांव स्थित ऑटो पार्ट्स की दूकान में अज्ञात कारणों से बुधवार की रात आग लग गयी। जिसमें लाखों का सामान जल गया। रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। गांव के ही मंजीत मौर्य के सर्विस की दुकान घर पर ही खोल रखा है।
परिवार के लोग सो रहे थे उस समय अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। दुकान से धुंआ उठता देख राहगीरों ने दरवाजा खटखटा कर जगाया। आनन फानन में दुकान की शटर खोला गया तो सारा समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणजब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखा बाइक पार्ट्स की लाखों रुपए की समान जलकर राख हो गया।