समारोह समाप्त होते ही चली गयी कुर्सी
चन्दौली। होली के एक दिन बाद पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में होलियाना मूड में थे। लेकिन उसी समय कुछ लोंगो के लिए आदेश तैयार हो रहा था। समारोह समाप्त होते ही आदेश की कापी जैसे ही मिली, बिन पानी के ही सब रंग छूट गए। वहीं कुछ लोंगो की होली दीवाली जैसा हो गया।
पिछले एक माह से अपने ढीले ढाले कार्यब्यवहार से चर्चित चकिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की कुर्सी खटाई में थी। लेकिन होली के दिन रंग में भंग होगा इसका अंदाजा नही था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने चार थाना प्रभारियों को समारोह के बाद कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। इसमें चकिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को हटा दिया गया। उनके स्थान पर शहाबगंज के एसओ मिथिलेश तिवारी को भेजा गया। स्वाट टीम में तैनात सत्येंद्र विक्रम को इलिया भेज गया। जबकि इलिया एसओ मिर्जा रिजवान को शहाबगंज भेजा गया। विभागीय कानाफूसी से पता चला कि जिले में निरीक्षकों की भरमार के बाद भी कोतवाली का चार्ज एसओ को देने की चर्चा विभाग में जोरों पर है। कारण की कई लोग इस कुर्सी के दावेदारी की दौड़ में शामिल थे। यहाँ तक कि लोग अपनी मजबूत पकड़ का अहसास भी समय समय पर कर रहे थे।