दो दो राज्यसभा सदस्य व कैबिनेट मंत्री व विधायक को नही मिला मौका
Chandauli news: प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री करोड़ो रूपये की योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उनके आगमन पर जिले के तीन- तीन विधानसभा के भाजपा विधायक के अलावा दो दो राज्य सभा सदस्य व सरकार के मंत्री मंच पर उपस्थित रहे। लेकिन इस सभी में केवल दो लोंगो छोड़कर बाकी सभी माननीय मूर्ति बनकर मंच पर बैठे रहे।
मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम के पहले मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। जिसमें सुशील सिंह ने एक बार फिर से सकलडीहा तहसील का भार हल्का कर धानापुर को नई तहसील बनाने की बात मुख्यमंत्री से सामने कहा। इसके साथ ही उन्होंने बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति न बनाये जाने की बात रखते हुए कहा कि मेडिकल कालेज परिसर में बाबा कीनाराम की मूर्ति लगवाने का मांग रखा।
जबकिं मंच पर चकिया विधायक कैलाश खरवार, प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, संजीव गोंड के साथ साथ दो दो महिला राज्य सभा सदस्य दर्शना व साधना के अलावा अनामिका भी मंच पर उपस्थित रहीं। लेकिन इन लोंगो को जनता को सम्बोधित करने का मौका नही दिया गया। दोनों विधायक फिर सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय के बाद सीधे मुख्यमंत्री को सम्बोधन के लिए बुलाया गया।