शक्ति का करें पूजा, महिला शक्ति का करें सम्मान
Sakldiha news: शारदीय नवरात्र को लेकर पुलिस एसडीएम व सीओ के संयुक्त तत्वावधान में शान्ति समिति का बैठक हुआ। जिसमें पूजा पंडाल आयोजकों के अलावा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम मनोज पाठक ने कहा कि पूजा पंडाल में किसी भी स्थिति में भोजपुरी व अश्लील गाना नही बजेगा। इसका पालन न करने वाले आयोजकों के खिलाडी शख्त कार्यवाही होगी।
सीओ राजेश राय ने कहा कि पूजा पंडाल में महिला व पुरुष के लिए अलग अलग गेट या फिर बैरिकेटिंग करें। अग्निशमन यंत्र व आग बुझाने का पर्याप्त साधन रखें। सार्वजनिक गली और सड़क पर किसी भी हाल में पंडाल स्थापित नहीं किए जाएंगे। नवरात्र में मां दुर्गा के प्रति के रूप में महिलाओं का सम्मान एवं सुविधाओं का पूरा ख्याल रखें। शोहदों व मनचलों पर कार्यवाही होगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर विमलेश कुमार मौर्य, चौकी प्रभारी नई बाजार सुनील मिश्रा, डेढ़ावल प्रभारी सुरेश सिंह, कस्बा प्रभारी, केदार, प्रधान पति राजेश सेठ, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष लालचंद सेठ, पवन वर्मा, दिलीप गुप्ता, गोल्डी सेठ, उपस्थित रहे।