28110.13 लाख रुपया से बनेगा पुलिस लाइन
Chandauli news: पुलिस लाइन निर्माण के लिए शासन ने 75 करोड़ 43लाख 45 हजार की पहली किश्त आवंटित कर दी है। पुलिस लाइन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्माण एजेंसी नामित किया गया। शासन से धन आवंटित होते के बाद मुख्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य अधिसूचना लगने से पूर्व होगा।
जिला निर्माण के बाद से अब तक पुलिस लाइन का निर्माण नही हो सका है। इसके पीछे जमीन की उपलब्धता सबसे बड़ी बाधा थी। वर्ष 2020 में तत्कालीन एसपी हेमंत कुटियाल के कार्यकाल में 105 बीघा में पुलिस लाइन के लिए भोजापुर में जमीन के लिए किसानों से सहमति दिया था। लेकिन उसके बाद कोरोना काल के समय यह कार्य अधर में लटक गया।
2023 में पुनः उक्त जमीन में संशोशन कर इसे 52 बीघा में बनने का प्रस्ताव व किसानों से सहमति के लिए दिशा निर्देश दिया गया। जिसपर एक बार फिर नए सिरे से पहल शुरू हुआ। इसके लिए निवर्तमान एसपी अंकुर अग्रवाल व जिलाधिकरी निखिल टी फूंडे के प्रयास से एक बार फिर से उक्त जमीन के लिए नए सिरे से किसानों से सहमति लेने के लिए प्रयास हुआ। किसानों के सहमति पर शासन ने 52 बीघा जमीन पुलिस लाइन के लिए 74 किसानों से भोजापुर मौजा में जमीन क्रय किया।
जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद डीपीआर बनाया गया। इसमें जलप्लावित क्षेत्र होने के कारण उक्त जमीन पर लगभग 6 फीट मिट्टी भराव के साथ साथ आवास\ बैरक, यातायात कार्यालय, आरआई आवास, रेडियो शाखा, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, मेस, हेलीपैड सहित अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण पुलिस लाइन के निर्माण की मंजूरी शासन ने देते हुए 75 करोड़ 45 लाख 44 हजार की पहली किश्त मुख्यालय को अवमुक्त कर दी है। शासन से धन मिलने के बाद इसपर अगले सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिसका शिलान्यास लोक सभा चुनाव के अधिसूचना से पूर्व हो सकता है।