सदर कोतवाली के कोडरिया- खगवल का मामला
Chandauli news: सदर कोतवाली के कोड़िरिया व खगवल गांव के बीच बुधवार के रात्रि जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक पक्ष के दो व दूसरे पक्ष का एक ब्यक्ति घायल हो गया। दोनों पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए खगवल में पीएसी तैनात किया गया है।
जानकरी के अनुसार खगवल गांव के समीप बगीचाके पास कोड़िरिया गांव का एक युवक अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर दिया था। उसी रास्ते से बर्थरा गांव निवासी हरेंद्र अपनी टेम्पो लेकर जा रहा था। इसपर टेम्पो चालक ने मोटरसाइकिल हटाने की बात कह दिया। जो उन्हें नागवार लगा। मौके पर ही टेम्पो चालक को थप्पड़ रसीद कर दिया।
यही नहीं फोन करके उसने अपने कुछ मित्रों को और बुला लिया।सभी ने मिलकर टेम्पों चालक की पिटाई शुरू कर दिया। जिसके बाद टेम्पो चालक ने जान बचाकर बस्ती में भागा। इधर नशे में धुत सभी लड़के बस्ती में घुसकर मारपीट करने लगे। बस्ती में घुसकर मारपीट किये जाने की सूचना पर बस्ती के एक दर्जन महिला व पुरुषों ने इन सभी को घेर लिया।
दोनों पक्ष से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें कोडरिया के दो व खगवल के एक ब्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचकर तहरीर दिया। पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था को देखते खगवल में पीएससी तैनात करा दी है।