जेल व जिला प्रशासन दोनों कैदियों की कर रही तलाश
उत्तराखंड का सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है हरिद्वार
दोनों कैदी बाल्मीकि गैंग के सदस्य
News place desk: नवरात्रि के उपलक्ष में जेल में बंद कैदी रामलीला का का नाट्य मंचन पिछले कई दिनों से कर रहे है। शुक्रवार को रामलीला के मंचन में सीता खोज प्रसंग का नाट्य मंचन चल रहा था। नाट्य मंचन में सीता माता की खोज में बाल्मीकि गैंग के दो कैदी बाउंड्री फांद कर सीता माता की खोज पर निकले। जो अब तक वापस नही आये। इसके बाद जेल प्रशासन का हाथ पांव फूलने लगा। जिला प्रशासन से अब जेल प्रशासन की मदद में टीम लगाई है। हरिद्वार जेल में इस तहत के वारदात से जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है।
सूत्रों की माने तो पिछले कुछ दिनों से ज़िला जेल में रामलीला यहां पर बन्द कैदियों द्वारा किया जा रहा था। जिसको लेकर एक सीढी लगी थी। शुक्रवार को सीता हरण का मंचन हो रहा था। इसमें रुड़की का पंकज जो ह्यता के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुना रहे थे। व गोंडा निवासी रामकुमार दोनों रामलीला में वानर को मंचन किया। सीता हरण प्रसंग में यह दोनों माता सीता को खोजने के लिए मंच के आस पास निकले। जबकि जेल में कार्य चल रहा था जिसके लिए सीढ़ी आदि रखा हाथ उंसके सहारे यह सब बाउंड्री पार कर भाग गए। कुछ देर बाद भी जब दोनों कैदी मंच पर नही लौटे तो उसके बाद उन सभी का खुद खोज शुरू हो गया। प्रशासन ने जब देखा तो बाउंड्री पर सीढ़ी लगा मिला।
सूत्रों की माने तो जेल से फरार हुआ कैदी बाल्मीकि गैंग का है। जिसमें एक हत्या के मामले में दूसरा किडनैपिंग के मामले में जेल में था उत्तराखंड के सबसे सुरक्षित जेल में इस तरह की लापरवाही ने प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया। जिलाधिकारी हरिद्वार ने इसकी पुष्टि की और लापरवाही पर कार्यवाही करने का संकेत दिए है।