शुक्रवार को पुलिस लाइन में किये बैठक , शनिवार को थाना दिवस पर हो गए उपस्थित
Chandauli news: डीआईजी वाराणसी ओमप्रकाश सिंह लगातार दो दिन से जिले में उपस्थित हो जा रहे है। अचानक से डीआईजी के उपस्थिति से विभाग के अंदरखाने में हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि शुक्रवार को उन्होंने मातहतो के साथ बैठक कर अपने कार्यशैली से अवगत कराया था। जबकि थाना समाधान दिवस में उपस्थित होकर उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए प्लान बनाकर अमल में लाने की दिशा निर्देश दिया।
एक सप्ताह पूर्व वाराणसी डीआईजी के रुप में कमान संभालने आये ओमप्रकाश सिंह शनिवार को अचानक मुगलसराय कोतवाली में फरियाद सुनने आ गए। उनके आगमन की जानकारी होने पर रोस्टर में धानापुर में फरियाद सुनने जाने वाले पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी पहुंच गए। यहां डीआईजी ने थाना दिवस पर आने वाले फरियादियों के फरियाद को सुना उसके निस्तारण की कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही उन्होंने कस्बा व नगर में चोरी की घटनाओं को रोकने लिए अलग अलग जोन में बांटकर गश्त कराने व उसकी मानिटरिंग करने के लिए कहा। अभी शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहतों के साथ बैठक किये थे। शनिवार को पुनः आगमन होने पर हड़कम्प मच हुआ था।