मुगलसराय में मंगलवार की रात्रि पहुंचे एसपी आदित्य लांग्हे
पुलिस अधीक्षक को नही दिखी ट्रैफिक पुलिस
Chandauli news: खुले में व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर एसपी आदित्य लांग्हे ने नकेल कसने के लिए थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिया है। इसके बाद भी मातहतों की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस अधीक्षक ऐसे लापरवाह लोंगो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
मंगलवार की रात्रि में मुगलसराय पहुंचे पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक ब्यवस्था में लगए लोग नही दिखे। जबकि खुलेआम शराब पीकर उत्पात मचाने वाले दिख गये। इसके बाद जब उन्होंने कोतवाली पहुंचकर हल्का के विषय में जानकारी लिया तो हल्का इंचार्ज द्वारा ऐसे शराबियों पर प्रभावी कार्यवाही शून्य पाया। कार्य के प्रति लापरवाही में तत्काल पुलिस अधीक्षक ने हल्का इंचार्ज सन्तोष कुमार तिवारी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दिया।
मुगलसराय में पिछले एक माह में पुलिस अधीक्षक ने दो दरोगा के खिलाफ कार्यवाही कर चुके है। इसके पूर्व एसआई जनक सिंह को पुलिस अधीक्षक लाइन हाजिर किये थे। लेकिन इसके बाद भी लापरवाही का आलम देख सन्तोष तिवारी को निलंबित कर दिया।