दशहरा के पूर्व हुई वारदात दशहरा के बाद एफआईआर कराने पहुंचे थाने
लूट व मारपीट की घटना का डायल 112 पर भी नही दी जानकारी
Chandauli news: सकलडीहा कोतवाली में रविवार को कुछ लोग लूट व मारपीट की घटना का तहरीर लेकर पहुंचे थे। क्षेत्र में लूट की वारदात होने के बाद न ही 112 पर किसी ने सूचना दिया और ना ही थाने को इसकी भनक लग पायी थी। अचानक लूट का प्रार्थना पत्र देखकर पुलिस के कान खड़े हो गए। हालांकि मुकदमा लिखने से पहले पुलिस ने जब तहकीकात की तो घटना के तीन दिन बाद भुक्तभोगी एफआईआर कराने पहुंचा था। इसके बाद गाड़ी के छतिग्रस्त किये जाने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शनिवार की रात्रि मनिहरा गांव निवासी एक ठेकेदार बट्ठी से अपने गांव मनिहरा जा रहे थे। पदुमनाथपुर गांव के समीप जब पहुंचे उसी समय सड़क किनारे ग्रामीण बैठे थे। जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण गाड़ी का पीछा करने लगे। कुछ दूर जाने के बाद रास्ता बंद होने के कारण उनकी गाड़ी रुक गयी। ग्रमीणों ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी चलाने वाला ब्यक्ति शराब के नशे में धुत था, ग्रामीण कूद कर भागे नही होते तो बड़ी हादसा से इंकार नही किया जा सकता था। पुलिस का कहना है कि घटना के दिन दोनों पक्ष से कोई जानकारी पुलिस को नही दी गयी। जबकि दो दिन बाद ठेकेदार तथाकथित नेताओं के साथ पहुंचकर लूट व मारपीट से सम्बंधित तहरीर दिए।
घटना के बाबत जब एसओ सकलडीहा संजय सिंह से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित चैन व पैसा छिनने के साथ- साथ मारपीट की तहरीर दिए है। जब जांच किया गया तो मामला कुछ और ही सामने आया। इसके बाद तोड़फोड़ आदि के मामले मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो ब्यक्तियों की पहचान भी हो गयी है। जिनको हिरासत में लिया गया है।