मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता, 14 किलो गांजा बरामद
Chandauli news: नवरात्रि में मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रही मुगलसराय पुलिस के हाथ दो गांजा तश्कर चलते चलते हाथ लग गए। इन सभी के पास से दो ट्राली बैंग में 14 किलो लगभग गांजा मिला है।
सोमवार के दिन मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस अपने अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय रही। बहराइच कांड के बाद अतिरिक्त पुलिस बल हर मूर्ति के साथ लगाया गया था। सोमवार को शाम 5 बजे पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी टेंगरा मोड़ के आस पास दो युवक हाथ में ट्राली बैंग लिए पैदल वाराणसी की तरफ जा रहे थे। पुलिस किराया आदि न होने की स्थिति में पैदल जा रहे है इस उदेश्य से इन सभी को रोक लिया। अचानक पुलिस के टोके जाने से दोनों घबरा गए। इसके बाद पैदल जाने का कारण पूछा तो दोनों अलग अलग जबाब देना शुरू किए। पुलिस को शक हुआ तो इनके बैग को खोलवा दिया। जिसमें गांजा भरा हुआ था। इसके बाद वाराणसी जा रहे दोनों तश्करों को मुगलसराय पुलिस ले आयी। पूछताछ में एक ने अपना नाम सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा नि0 ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर, व सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर। इन सभी ने बताया कि भांग की दुकान पर गांजा की सप्लाई करने जा रहे थे ।