एसपी ने सीओ सदर को सौंपी जांच
फेसबुक के मैसेंजर से शुरू हुआ जान पहचान, शारीरिक सम्बन्ध तक पहुंचा
सम्बन्ध बनाने के बाद बड़े बाबू बनाने लगे दूरी-पीड़िता
Chandauli news:” बढ़ती उम्र का इश्क और ढलती उम्र की ख्वाहिश, खूबसूरत जिस्म नही खूबसूरत हमराह ढूंढती है”। कुछ ऐसे ही ख्वाब दिखाकर एक महिला को अपने माया जाल में फंसाकर महिला के नजदीक पहुंचने के बाद जब दूर होने लगे बड़े बाबू तब महिला एसपी दरबार पहुंचकर शिकायत कर दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को सीओ सदर को सौंप कर जांच कर आख्या देने का दिशा निर्देश दिए है।
थाना प्रभारियों के कारनामें के बाद आज कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बड़े बाबू दफ्तर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कुछ दिन पहले एक बाबू पर अपने ही महिला मुंशी पर दिल फेंकने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद बाबू को गैर जनपद भेज दिया गया। इसके बाद तत्कालीन बड़े बाबू का घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दिया।
बड़े बाबू के निलंबन के बाद चार्ज लिए बाबू का भी दिल और दिमाग काम के बोझ तले दबे जाने के कारण तनाव होने लगा। ऐसे में कुछ रोमांटिक बातें हो सके जिससे तनाव के छड़ में चेहरे पर मुस्कान आ सके इसके लिए यह साहब भी महिला पार्टनर ढूंढ लिए। फेसबुक ब्लाक के मैसेंजर से उम्र 55 का दिल बचपन वाली कहानी शुरू होकर व्हाट्सप के रास्ते हकीकत की दिललगी तो दूर बिस्तर तक पहुंच गया। अब यह दिललगी बाबू के गले की हड्डी बन गयी है।
महिला का आरोप है कि बड़े बाबू ने मैसेंजर से जान पहचान शुरू किया। बात चीत में पता चला कि दोनों इसी जिले के है। एक एसपी कार्यालय का बड़े वही महिला सुदूर जंगल के चकरघट्टा की रहने वाली है। अब मैसेंजर के बाद व्हाट्सप की दुनिया में दोनों आ गए। नजदीकियां इस कदर बढ़ती गयी कि खाना खाने से कपड़ा पहनने की बात और सलाह दोनों शुरू हो गया। कुछ दिन के बाद दोनों ने कदम आगे बढाया और मिलने मिलाने तक कि नौबत आ गयी।
एक दूसरे का पहचान कैसे हो पायेगा इसके लिए पहले बाबू ने व्हाट्सएप पर फोटो मंगाया। उंसके बाद खुद अपना फोटो भेजे। फिर महिला चकरघट्टा से चन्दौली आ गयी। कुछ दिनों तक प्यार भरी बातों के बाद मन भी भर गया या फिर नए की तलाश में बाबू लग गए खैर जो भी हो। फेसबुकिया प्यार से मोह भंग हो गया। महिला से बात चीत बन्द कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है। महिला के आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने जांच सीओ सदर राजेश राय को दे दिए है।
वहीं बड़े बाबू कहना है बेबुनियाद के आरोप है। अब जांच हो रहा है। उसमें सच्चाई खुद सामने आ जायेगी।