
सपा सांसद वीरेंद्र व भाजपा के राज्य सभा सदस्य है दर्शना

Chandauli news: जद्दोजहद के बाद किसी तरह मझवार स्टेशन पर दून एक्सप्रेस को रुकने की अनुमति रेल विभाग द्वारा मिला है। लेकिन इसका श्रेय किसके खाते में जायेगा अब इसको लेकर रार शुरू हो गया है। यह असमंजस रेलवे के अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को जारी पत्र पर शुरू हो गया है।

28 जनवरी को दून एक्सप्रेस के ठहराव का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। मझवार स्टेशन पर सुबह 7: 51 पर ट्रेन का आगमन होगा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। आमंत्रण पत्र रेलवे के अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा आमंत्रण पत्र जारी हुआ है। इसमें सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह व भाजपा के राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह को पत्र जारी हुआ है। जिसमें बकायदा लिखा गया है कि आपके कर कमलों द्वारा यह कार्य होना सुनिश्चित है। सपा सांसद के आमंत्रण पत्र पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को सुबह 7 बजे मझवार स्टेशनपर जुटने के लिए पार्टी की गाइडलाइन जारी कर दिए है। एक साथ दोनों पार्टी के सदस्य व नेता मंच उपस्थित होंगे। ऐसे में ट्रेन के ठहराव का श्रेय लेने के चक्करमें कहीं रार न हो जाय।

