कांस्टेबल भर्ती के लिए 20 केंद्रों पर 18 हजार ने दो पालियों में दिया परीक्षा
परीक्षार्थियों को दिया गया उत्तरपुस्तिका की कार्बन कॉपी
Chandauli news: कांस्टेबल भर्ती के लिए दो दिवस में चार पालियों में होने वाली परीक्षा शनिवार को हुई। शनिवार के दिन दो पाली में लगभग 18 हजार परिक्षार्थी 20 केंद्रों पर अपने किस्मत के लिए तीन घण्टे तक परीक्षा दिया। इसके बाद उनको उत्तर पुस्तिका की कार्बन कॉपी भी दे दिया गया। जिससे वह अपने मेहनत का प्रतिफल अपने से मिलान कर सकें। परीक्षा की सुचिता के पुलिस बल केंद्रों पर तैनात थी। इसके बाद भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लगातार केंद्रों पर जाकर परीक्षा की सुचिता की जानकारी लिए।
प्रदेश सरकार ने 60हजार कांस्टेबल के लिए सीधी भर्ती निकाली है। इसमें पूरे प्रदेश से लगभग 6 लाख अभ्यर्थी आवेदन किये है। परीक्षार्थियों को मुसीबत का सामना न करने पाए इसके लिए हर जिले में केंद्र बनाया गया था। जिले में 20 केंद्र इसके लिए बनाये गए थे। परीक्षा कराने के लिए एजेंसियां नामित थी। जिन्हें पेपर व उत्तर पुस्तिका को केंद्र पर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी थी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
परीक्षा की सुचिता के लिए कक्ष निरीक्षक को किस कक्ष में ड्यूटी करनी है इसकी जानकारी भी आधा घण्टा पहले दिया गया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर टोपी, चश्मा तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। सुचिता के लिए खुद जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश राय, अनिरुद्ध सिंह, आशुतोष त्रिपाठी केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिए।