चार्ज देने से पहले ट्रायल पर रखे जाते है प्रभारी
चन्दौली। जनपद में थाना व चौकी प्रभारियों को चार्ज देने से पहले अब ट्रायल पर रखे जाने का ट्रेंड चला है। ट्रायल पर जाने के बाद अपनी काबिलियत से साहब की खुश करने के बाद प्रभारी बनाये जाएंगे।
शुक्रवार को आधा दर्जन सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक ने इधर से उधर कर दिया। जिसमें पिछले दिनों नईबाजार चौकी इंचार्ज को अवैध वसूली में जेल भेजा गया है। तब से बिना चौकी प्रभारी के कार्य चल रहा था। उनके स्थान पर सकलडीहा कोतवाली से ही दरोगा शिवमणि को भेजा गया था। जिन्हें लगभग 20 दिन के ट्रायल पर रखे जाने के बाद चौकी प्रभारी नईबाजार बनाया गया। जबकि लापरवाही के आरोप में सकलडीहा इंस्पेक्टर अनिल पांडेय को भी लाइन से संबद्ध कर दिया गया है। कोतवाली पर इंस्पेक्टर अपराध को नियुक्त कर कार्य चलाया जा रहा। वहीं धानापुर इंचार्ज रहे विपिन सिंह को भी लाइन से सम्बद्ध किया गया था। जिन्हें चकिया कोतवाली में बतौर एसआई भेजा गया है। निरीक्षक जय सिंह को बलुआ में निरीक्षक अपराध के रूप में तैनात किया गया है।