गुस्साये ग्रामीणों ने भोजापुर चौराहे पर लगाया जाम
जाम की जानकारी के बाद पहुंची कोतवाली सदर व सकलडीहा की फोर्स
Chandauli news: सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर रविवार को बाजार से खरीदारी करने गयी 14 वर्षीय बच्ची को ट्रैंकर ने रौंदते हुए अलीनगर की तरफ भाग गयी। जिससे घटना स्थल पर ही लड़की की मौत हो गयी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से शव सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गयी। जहां से पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिजनों के जानकारी के बिना ही पोस्टमार्टम हाउस शव भेजे जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने भोजापुर चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। जिसकी जानकारी के बाद पहुंची कोतवाली सदर व सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लगभग आधा घण्टे तक चली पंचायत के बाद ग्रामीण रात्रि में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपने पर बात बनी।
रविवार को सेवखर गांव निवासी शिल्पी पांडेय(14) पुत्री मांधाता पाण्डेय घर से सकलडीहा बाजार गयी थी। मोटरसाइकिल में तेल भराने के लिए ताजपुर पेट्रोल पंप पर अपने भाई के साथ जा रही थी। तभी सकलडीहा से अलीनगर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डम्फर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। अनियंत्रित मोटरसाइकिल से शिल्पी मोटरसाइकिल के दूसरी तरफ गिर गयी। जिसे ट्रैंकर रौंदते हुए भाग गया।
सड़क दुर्घटना की जानकारी आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस व डायल 112 पर दिया। कुछ देर में एम्बुलेंस व पुलिस दोनों पहुंचकर शव को एम्बुलेंस से सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मोटरसाइकिल सवार अनुज(18) ने इसकी जानकारी दर वालों को दिया। जिसके बाद ग्रामीण जब सकलडीहा थाने पहुंचे तब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजने की बात करते हुए अज्ञात ट्रैंकर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने की बात कहने लगी। पुलिस के इस ब्यवहार पर गुस्साये ग्रामीण अपने गांव के चौराहा भोजापुर पहुंच जाम लगा दिया। जिससे लंबा जाम लग गया। उधर सड़क जाम की जानकारी पाकर सकलडीहा एसएचओ अशोक मिश्रा व सदर इंस्पेक्टर राजेश सिंह भी पहुंच गए। ग्रामीणों को रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराकर शव दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण मान कर जाम को समाप्त कर दिया।