अभिसूचना इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल
Chandauli news: शासन ने अधिकारियों के जीन्स पैंट व टी शर्ट पर कार्यालय आने से रोक लगा दिया है। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी स्मार्ट बनने में उस पोषाक को छोड़ नही पाते। जनता दरबार के बाद दूसरी पाली में कहीं दफ्तर में काम हुआ तो अपने इस वस्त्र को धारण करने से गुरेज नही करते। लेकिन इन सबसे भी अलग जनपद का एक ऐसा अधिकारी है जो जीन्स की बात तो दूर हाफ पैंट में ही ऑफिस चले जाते है। जिसका वीडियो शोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है।
जिले के एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे वह दिन के 12 बजकर 15 मिनट पर अपने कार्यालय में हाफ पैंट व टीशर्ट में बैठकर कार्य कर रहे है। जबकि उनके एक सहयोगी फॉर्मल ड्रेस में कार्य कर रहे है। जबकि उस कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहती है। इसके साथ ही पासपोर्ट के लिए होने वाले वेरिफिकेशन के लिए फरियादियों का तांता लगा रहता है। इंस्पेक्टर पर हॉफ पैंट में कार्यालय बैठने के अलावा पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर धनउगाही करने की शिकायत एक एसआई ने डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत किया है। एसआई के शिकायत पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती से कराया। लेकिन बीच मे जांच अधिकारी बदल कर इसे अपर पुलिस अधीक्षक सदर को दे दिया गया। इसके अलावा एसपी अभिसूचना भी इसकी जांच कर रहे है। जो वीडियो इंस्पेक्टर का वायरल हुआ है जिसकी विभागीय जांच चल रही है। जबकि शिकायत कर्ता का स्थानांतरण बरेली कर दिया गया है।