थाना व तहसील दिवस पर पड़ने वाले प्राथना पत्र के कार्यवाही का देना होगा साक्ष्य
पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी के साथ बैठकर बनवाया प्रोफार्मा
Chandauli news: थाना व तहसील दिवस पर पड़ने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर घालमेल अब नही चलेगा। एक दूसरे के उपर दोषारोपण कर अपनी गर्दन बचाने वालों को उच्चाधिकारियों ने एक ही रस्सी में बांध दिया। अब जो कार्य मे कमजोर पड़ेगा उसकी गर्दन कसना तय है।
सकलडीहा तहसील दिवस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फरियाद सुना गया। यहां पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अलावा सभी विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। फरियादियों का जमावड़ा हर बार की तरह इस बार भी तहसील गेट पर उमड़ा हुआ था। दो घंटे बाद तहसील सभागार में पहुंचे अधिकारी द्वय के सामने लंबी कतार लग गयी। राजस्व से सम्बंधित मामले लगातार जिलाधिकारी व एसपी के सामने पड़ रहे थे। धानापुर की एक वृद्ध महिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। उसने 35 बार तहसील दिवस पर प्राथना पत्र देने की बात कहते हुए अधिकारियों के सामने रोने लगी। वही जिलाधिकारी के सम्मुख एक ब्यक्ति पहुंचा। जिसने तहसीलदार न्यायालय में 135 तारीख पड़ने के बाद भी कोई आदेश न होने की बात बताया।
यह संयोग ही था कि दोनों अधिकारियों के सामने जमीन विवाद में लंबा समय लगने का उदाहरण आया। दोपहर के दो बजे तक अधिकारियों ने प्राथना पत्र पर सुनवाई किया। इसके बाद राजस्व, विकास व पुलिस विभाग को एक साथ बैठाकर कार्य करने का अंदाज बदलने के लिए कहा। पुलिस व जिलाप्रशासन के संयुक्त प्रयास से बने प्रोफार्मा को इन कर्मचारियों के बीच वितरण किया गया। सबसे पहले इसके विषय मे जानकरी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि राजस्व के मामले में अब पुलिस और राजस्व को संयुक्त रिपोर्ट प्रोफार्मा पर देनी होगी। राजस्व की टीम एक बार मौके पर जाकर नाप करेगी। उसका अनुपालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी होगी। अनुपालन आख्या की कॉपी थाना, पक्ष विपक्ष व राजस्व के पास सुरक्षित रखा जाएगा। किसी स्थिति में दुबारा उक्त प्रकरण पर कोई विवाद हुआ तब दोषियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व के पास ही ऐसा यंत्र है जो निर्धारित करेगी कि किसकी जमीन कहा है। ऐसी स्थिति में मौके पर पुलिस को साथ लेकर जाएं । नापी करें जो गलत है उसे अवगत कराएं। इसके साथ ही फोटो जरूर खोचे। जिससे यह पता चल सके कि आखिर विवाद की स्थिति क्या थी। उसपर क्या कारीवाहि हुई। इसके बाद भी कोई विवाद हो रहा तो उनके खिलाफ 107\16 की कार्यवाही कराएं। इस दौरान जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीएम मनोज पाठक, राजेश राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।