
कोतवाली पुलिस ने किया बीच बचाव, महिला ने नही दिया तहरीर
Chandauli news: कस्बा चौकी के समीप एक फल बिक्रेता का पुलिस लाइन शाखा में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ तू तू मैं मैं हो गया। एक तरफ वर्दी की गर्मी यो दूसरी तरफ यूनियन व सत्ता दल की गर्मी। मामला इस कदर बढ़ा की महिला सिपाही को बीच चौराहे पर ही पीट दिया। इसके बाद कोतवाली में तैनात सिपाही ने बीच बचाव कर युवक को थाने पर ले आयी। लेकिन महिला सिपाही ने साफगोई से अपने साथ किसी भी प्रकार की घटना से मना कर दिया। महिला सिपाही के इस कारनामें की चर्चा जोरों पर है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम महिला सिपाही सब्जी खरीदने के लिए कस्बा चौकी के पास गयी हुई थी। वहीं किसी बात को लेकर फल विक्रेता के साथ तू तू मैं मैं हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले तो लगा कि अक्सर आये दिन होने वाली हंसी ठिठोली वाले अंदाज में बहस होना प्रतीत हुआ। लेकिन इसका आभास किसी को नही था कि यह इतनी गम्भीर हो जाएगी। दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ ऐसा व्यवहार किया कि देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गया।
अचानक वर्दी में महिला सिपाही के साथ मार पीट होने से हर कोई अचंभित था। पास में खड़े एक कांस्टेबल ने जाकर बीच बचाव करते हुए सख्ती दिखाया। मारपीट करने वाले लडके को थाने लेकर गया। उधर महिला सिपाही को भी थाने बुलाया गया। पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने की बात सुनकर इंस्पेक्टर भी तमतमा गए। पुलिस द्वारा लड़के को पकड़े जाने पर इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने सत्ता दल के एक नेता को दे दिया। इसके बाद पंचायत शुरु हो गयी। हलांकि पुलिस दुकानदार के इस कृत्य पर अडिग रही। लेकिन जब महिला सिपाही से शिकायती पत्र देने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। महिला के अचानक मुकर जाने से हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। जिसकी चर्चा पुलिस लाइन से लेकर पुलिस मुख्यालय तक रहा।