सदर में 46, डीडीयू में 55 तो सकलडीहा में पड़े 18 प्रार्थना पत्र
Chandauli news: तहसील समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे, एसपी आदित्य लांग्हे सहित जनपद स्तरीय अधिकारी नौगढ़ तहसील पहुंचकर पीड़ितों की बात सुने। इसमें 102 प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों के सामने पड़े। जिसमें से 06 का निस्तारण हो पाया। बाकी सभी प्रार्थना पत्र को सम्बंधित विभाग को देकर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिया गया।
नौगढ़ से मुख्यालय पर समस्या लेकर आने पर पीड़ितों को जहां किराया आदि की समस्या होती है। वहीं साधन के काफी परेशान होना पड़ता है। जिससे यहां अपने साथ अन्याय होता देख ग्रामीण सन्तोष करने की आदत बन लेता है। कभी कभी इसके अलावा जिंदगी में इस कदर सही होते हुए समस्या आ जाती है। पीड़ित अधिकारियों के यहां गुहार लगाता है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पाती है।
जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को मिला। एक साथ 102 फरियादी अपनी पीड़ा ब्यक्त करने के लिए जिलाधिकारी के सम्मुख उपस्थित हुए। उन सभी के प्रार्थना में से 06 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। शेष प्रार्थना पत्र को सम्बंधित को भेजकर निस्तारित करने के लिए कहा।
समाधान दिवस में अमृतपुर गांव की ऊषा देवी ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि भारी बारिश में कच्चा मकान गिर गया था। लेखपाल के रिपोर्ट को कानूनगो ने खारिज कर अपात्र बना दिया।बेस पर कानूनगो रामकेश आड़े हाथ लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। पंडी गांव की धर्मशीला ने शिकायत किया कि परिवार में किसी को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला जबकि गांव में लगभग सभी मकान कच्चे हैं। सेमरा कुसही के शंकर चौरसिया ने दोबारा शिकायत पत्र देते हुए बताया की धारा 24 के अंतर्गत भूमि की पैमाइश नहीं कराई जा रही है। इसपर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, चकरोड़, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें तथा निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी वीडियोग्राफी भी करें।
सदर तहसील में एडीएम सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिनमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, सीओ राजेश राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यहां कुल 46 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें राजस्व के 24, पुलिस के 07, पेशकार से सम्बंधित 01ज़ एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के 02, कोटेदार के 01, नगर पंचायत 02, जिला पंचायत , बिजली विभाग से सम्बंधित रहा। इन सभी प्रार्थना पत्र को विभागवार भेजते हुए इस सप्ताह में समस्या का निदान करने का दिशा निर्देश दिया।
सकलडीहा में 18 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें 04 का निस्तारण किया गया। 02 मामले में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी गयी। डीडीयू नगर में कुल 55 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 05 का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। शेष 50 प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में संबंधित विभागध्यक्ष को निस्तारण करने हेतु उपलब्ध करा दिया गया। यहां राजस्व के 34 , पुलिस के 9 तथा विकास विभाग 05 तथा 7 अन्य विभागों से सम्बंधित रहा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी आशुतोष, खंड विकास अधिकारी , तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।