बिना कपड़े के पाया एक सिपाही, मोकामा ट्रेनिंग में जा रहे थे सिपाही
ट्रेन में शराब तश्करी कही हत्या का कारण तो नही
Chandauli news: पंडित दी दयाल उपाध्याय मंडल के यार्ड पोस्ट और मानस नगर पोस्ट में तैनात पर तैनात दो आरपीएफ जवानों का शव भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों जवान डीडीयू जंक्शन से मोकामा आरपीएफ ट्रेंनिंग सेंटर जा रहे थे। शव मिलने की सूचना पर दिलदारनगर की आरपीरफ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसमें एक सिपाही के शरीर पर एक भी कपड़े नही था। जिससे पहचान करने में काफी कठिनाई हुआ। इन सभी का पहचान मोकामा ट्रेनिंग सेंटर न पहुंचने पर जब खोज बीन शुरू हुआ तब शिनाख़्त हो पाया। इसके बाद डीडीयू नगर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
डीडीयू मंडल के यार्ड पोस्ट से कांस्टेबल जावेद और मानस नगर यार्ड पोस्ट से कांस्टेबल प्रमोद कुमार मोकामा ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। बीती देर रात डीडीयू जंक्शन से दोनों ने ट्रेन पकड़ी जब आज ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचे तो ट्रेनिंग सेंटर से डीडीयू कंट्रोल को सूचना आई की दोनों जवान अभी तक ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचे हैं। उसके बाद दोनों जवानों की खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान दोनों का मोबाइल ऑफ मिला उसके बाद पता चला कि भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के समीप दो लोगों का शव मिला है। जब जांच कराई गई तो पता चला कि दोनों शव जावेद और प्रमोद की है। इसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों में हड़कंप मच गया तत्काल मौके पर आलाधिकारी पहुंचे जांच शुरू कराई गई जांच टीम का भी गठन किया गया सभी पहलुओं पर आरपीएफ और लोकल पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है।
सूत्रों की माने तो एक सिपाही के शरीर पर कोई भी वस्त्र नही मिला। यह ट्रैक के बगल में नग्न अवस्था में मिला। यह हत्या है या फिर चलती ट्रेन में किसी यात्री के साथ छेड़खानी वगैरह पर मारपीट के दौरान यह घटना घटित हुई है। या फिर ट्रेनों से हो रही शराब तश्करी में हिस्सा मांगने के दौरान हुई मारपीट में यह घटना तो घटित नही हुई। इन विन्दुओ पर जांच पड़ताल शुरू हो गया है।