मुगलसराय के सड़कों पर पैदल घूम जाना हाल
चंदौली। पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश चौरसिया मंगलवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यालयों की स्थिति देखी। रजिस्टर रखरखाव आदि के बारे में ब्यापक जानकारी लिया। अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिए।
जनपद के थाना प्रभारियों से औपचारिक परिचय में उनके कार्यशौली को भी परखते हुए हिदायत भी दिया। वहीं रामनवमी और रमजान पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने का सुझाव दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ सदर रामबीर सिंह, सीओ चकिया रघुराज, सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इसके बाद डीआईजी मुगलसराय के सड़को पर एसपी अंकुर अग्रवाल व सीओ के साथ पैदल घूम कर बारीकी से मुगलसराय के विषय मे जानकारी लिए।