पत्नी से विवाद का मामला महिला थाने से नही सुलझा
तलाक देकर नसीम ने की दूसरी शादी, एसपी ने जांच कर कार्यवाही का दिया संकेत
Chandauli news: मुस्लिम समुदाय का लड़का या लड़की तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिए। मतलब शादी जैसे रिश्ते खत्म। लेकिन केंद्र सरकार ने इसके लिए नया कानून लाया है। लेकिन नए कानून के बाद भी यहां एक ब्यक्ति ने अपने पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया। इसके बाद वह दूसरी शादी भी कर लिया। पीड़ित पत्नी एसपी के यहां गुहार लगाई है। एसपी ने सीओ को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का संकेत दिए है।
सोमवार को सदर कोतवाली के वाजिदपुर की एक मुस्लिम महिला कादरिन एसपी के यहां गुहार लगाई की उसकी शादी 2016 में उसकी शादी सैयदराजा के औरैया गांव निवासी नसीम से हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दहेज को लेकर असन्तुष्ट थे। कई बार मारपीट भी किए। जिसकी शिकायत पहली बार पुलिस से किया गया था। शिकायती पत्र महिला थाना भेजा गया था। जहां से बात नही बनी। 16 अक्टूबर को एक बार फिर आए पति ने मारपीट कर उसके मायके छोड़ आये।
19 अक्टूबर को चकरघट्टा के रेहाना से शादी भी कर ली। इसकी जानकारी होने पर जब उसे फोन की तो वह फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया। महिला के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ को जांच सौंपते हुए कार्यवाही का संकेत दिया है।