Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीमनोरंजनमिर्जापुरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

प्रधानमंत्री मोदी ने किया भारतीय परंपरा का अनोखा निर्वहन

भारत के गाँव की परम्परा का अमेरिका में किया उपभोग

डेस्क न्यूज दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(p.m. narendra modi) ने अमेरिका जाकर इस बार कई तरह का कीर्तिमान स्थापित किया। महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिस्थापित भारत के योग को उन्होंने पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित किया। वहीं भारत के गाँव के रीति रिवाज को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष और उनके परिवार को सीधे उन रिवाजों से जोड़ दिया।

भारत के गांव में परम्परा है कि किसी से भी प्रेम का सम्बंध बढ़ाना है तब इसके लिए तीन बातों का ध्यान रखना पड़ता है। शुद्ध भोजपुरी में कहावत है ” अइले गईले, खइले खियवले और लिहले दिहले” से आपसी सम्बन्ध होते है। भारत गाँव का देश है। यहि कुछ ऐसे कारण है जिससे यहां के लोंगो में प्रेम और सौहार्द्र बना रहता है। कहने को यह सब बात सामान्य सी लगे लेकिन इसका परिणाम भहुत ही सार्थक होता है। इस बार योग का जो ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम का है उसका प्रधानमंत्री ने अमेरिका में जाकर एक सच्चा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

भोजपुरी के कहावत ” अइले गईले” के तहत अमेरिका पहुंचे हैं। वहां के विभिन्न राज्य में जा रहे है। भारत को वहां के किन- किन लोग से फायदा हो सकता है। उनसे सहजता से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी के शानदार व्हाइट हाउस में रुकना मुनासिब नही समझा। लोग सरलता से मिल सके उसके लिए वह होटल में रुके। यह जरूर था कि भोजपुरी की दूसरी कहावत” खइले खियवले” का उन्होंने ध्यान रखा। इसके लिए उन्होंने व्हाइट हाउस में डिनर करना स्वीकार कर लिया। यह उसी खइले खियवले परम्परा का निर्वहन था।

उसके बाद भारत के उस परम्परा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिससे प्रेम और सौहार्द्र यहां के गाँव मे बढ़ता है। इसे उन्होंने विश्व पटल पर दिखाया। अमेरिका के राष्ट्रपति को जहां राजस्थान में हाथ से बने सोने के सिक्के को उपहार में दिया। वही भगवान गणेश का प्रतिमा भी दिया। भारत जैसे महान देश की यह परम्परा रही है कि यहां के लोग अपने साथ साथ पड़ोसी को भी स्वस्थ्य व खुश रहना देखना चाहते है। इसका निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति को पंजाब का घी उपहार स्वरूप दिया। इसके साथ साथ गुजरात का नमक भी दिया।

उन्हें मालूम है भारत मे महिलाओं को आभूषण से काफी प्रेम रहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी को प्रधानमंत्री ने शानदार ढंग का 7 कैरेट का हीरा दिया। यह तीनों परम्परा का एक साथ निर्वहन हुआ जो भारत के गांव में प्रेम को बढ़ाने के लिए अइले गईले, खइले खियवले, लेहले देहले को चरितार्थ कर रहा है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page