नवदिवसीय दुर्गा पूजा के दौरान भोजापुर में हुआ गौरी पूजन का आयोजन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कॉपी पेंसिल व ड्राइंग बॉक्स उपहार में दिया
Chandauli news: नवदिवसीय दुर्गा पूजा के दौरान सकलडीहा के भोजापुर में 2-8 वर्ष के कन्याओं का महागौरी के रूप में यज्ञ मंडप में पूजन किया गया। इस दौरान सरकार के ” बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” स्लोगन के भी झलक दिखा। समिति के लोंगो ने महागौरी पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराया इसके बाद उपहार के रूप में उन्हें कॉपी, पेंसिल, ड्राइंग बॉक्स दिया गया।
सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर गांव में नवदिवसीय दुर्गा पूजा, दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ साथ मानस नवाहपरायन का पाठ चल रहा है। यह कार्यक्रम गांव के पंचायत भवन पर धूम धाम से किया जा रहा। जिसमें रविवार के दिन माता के अष्टम रूप महागौरी का पूजन अर्चन किया गया। इसमें 02 वर्ष से 08 वर्ष तक के कन्या का महागौरी के रूप में पूजन हुआ। गांव की महिला प्रधान हेमा सिंह ने महागौरी पूजन के लिए समिति के लोंगो के सामने सुझाव रखा था। उनके इस सुझाव पर पूजन का कार्य करा रहे पुरोहित आचार्य राधारमण पांडेय ने भी तर्क संगत सहमति प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि पुराण में यह विधान है कि 08 वर्ष की कन्या महागौरी होती है। इसके बाद गौरी पूजन का कार्यक्रम रखा गया। इसमें हर वर्ग के कुल 51 कन्याएं यज्ञ मंडप तक पहुंची। जिनका कमेटी के अध्यक्ष व प्रधान पति ने पदप्रक्षालन किया। सन्तोष हरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह ने भी उनके साथ कन्याओं का पदप्रक्षालन कर महावर से माता के रूप में उपस्थित गौरी का पैर भरा। आसन लगाकर गौरी रुली कन्याओं को बैठाया गया। ग्राम प्रधान हेमा सहित ग्रामीण महिलाओं ने तिलक व कलावा बांधा, इसके बाद वस्त्र के रूप में चुनरी दिया।
पूजन के बाद गौरी रूपी कन्याओ को भोजन कराया गया। इसके बाद उपहार में कॉपी पेंसिल के साथ साथ ड्राइंग बॉक्स दिया गया। अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं ने दक्षिणा भेंट किया। इस दौरान रविशंकर प्रसाद, तारकेश्वर सिंह, ऋषि, रोशन, अभय कुमार, सन्तोष सिंह सहित तमाम लोग उपथित रहे।