बलुआ, मुगलसराय अपराध इंस्पेक्टर बदले, साइबर सेल प्रभारी बने एसएसआई

मुगलसराय में अतिरिक्त प्रभारी नियुक्त
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की रात्रि में तीन थानों के अपराध निरीक्षक सहित एक दर्जन एसआई के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। इसमें साइबर व एंटीरोमियो प्रभारियों को थाना व चौकी पर भेजा गया है। जबकि मुगलसराय में अपराध इंस्पेक्टर के बाद अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में भी तैनाती की गयी है।

शासन ने हर थानों पर प्रभारी के बाद एक इंस्पेक्टर अपराध के रूप में तैनात करने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में अलीनगर, सैयदराजा, मुगलसराय व चन्दौली में अपराध निरीक्षक की पोस्टिंग की गयी थी। सोमवार को इस क्रम में बलुआ में भी अपराध निरीक्षक की तैनाती की गई। यहाँ मुगलसराय के अपराध निरीक्षक सैयदहुसैन मुंतजर को भेजा गया गया है। जबकि मुगलसराय में चंद्रकेश शर्मा को निरीक्षक अपराध बनाकर भेजा गया है।
वहीं पुलिस लाइन से सूर्यप्रकाश मिश्रा को अतिरिक्त निरीक्षक मुगलसराय बनाया गया है। सूर्यप्रकाश के मुगलसराय में पोस्ट होते ही जिले का एक मात्र ऐसी कोतवाली हो गयी जहां एक दो नही बल्कि तीन तीन इंस्पेक्टर नियुक्त किये गए। इसके अलावा साइबर सेल के शैलेन्द्र प्रताप सिंह को एसएसआई बलुआ बनाया गया है।
एंटी रोमियो प्रभारी व अतिरिक्त पीआरओ रहे दीपक पाल को चौकी प्रभारी रामपुर कन्दवा, पुलिस लाइन से संजय कुमार तिवारी को कस्बा चौकी इलिया, वरुणेंद्र कुमार राय को इलिया से कन्दवा, मिथिलेश राय रामपुर चौकी से इलिया थाना
जमिलुद्दीन खान को सैयदराजा से बलुआ,जितेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से साइबर सेल,मुकेश तिवारी को एसएसआई अलीनगर से चुनाव सेल प्रभारी, विनोद कुमार को पुलिस लाइन से सैयदराजा, शिवधनी यादव को सैयदराजा से चकरघट्टा,रीता देवी को सैयदराजा से मुगलसराय भेजा गया।