₹ 266 की यूरिया धड़ल्ले से बिक़ रही ₹ 320- 330 में
Chandauli news: सरकार ने यूरिया की कीमत में इजाफा किया है। जिसकी वसूली बोरे की वजन कम कर करने वाली है। हालांकि अभी नयी पैकिंग वाली यूरिया जिले में उपलब्ध नही हुई है। पुराने स्टॉक भी बफर गोदाम से खत्म हो गए। जिसका लाभ मुनाफाखोर दुकानदार लेने लगे है। ₹ 266 रुपये में मिलने वाली यूरिया को ₹ 320- 330 में दुकानदार बेच रहे है। इसकी जानकारी के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।
अभी कुछ दिन पहले सरकार ने यूरिया के पैकेट में 5 किलो ग्राम यूरिया कम देते हुए इसकी कीमत ₹ 266 निर्धारित की है। रवि की सिंचाई धीरे धीरे जोर पकड़ लिया है। जिसके तत्काल बाद फसल को नाइट्रोजन की आवश्यकता होगी। नाइट्रोजन के अभाव में फसल पीले पड़ने लगेंगे। इसकी तैयारी को लेकर यूरिया की खपत बढ़ गयी है।
उधर नए स्टॉक को लेकर जिले के बफर गोदाम को खाली कर दिया गया है। इस बात की जानकारी निजी दुकानदारों को हो गयी है। इसके बाद तो यह सभी मुनाफाखोरी में जुट गए है। निजी दुकानदारों की बात तो दूर कुछ सहकारी समितियों पर जहां खाद उपलब्ध है वहां और इफको से लाइसेंस लिए इफको खाद भंडार पर भी यह मुनाफाखोरी फल फूल रहा है।
निजी दुकानदारों का दर्द तो यह है कि उन्हें एजेंसी से ही खाद अधिक रेट पर मिलती है। जबकि इफको के खाद दुकानों को तो बकायदे सरकारी बफर से खाद बिक्री के लिए दी जाती है। इसके बाद भी सकलडीहा के इफको खाद दुकान पर 320- 330₹ में खाद बेची जा रही है।
इस सम्बंध में जिलाकृषि अधिकारी स्नेह प्रभा ने बताया कि उर्वरक के दुकानों की जांच कराई जाती है। उसमें रेट बोर्ड आदि लगवाया जाता है। इसके बाद भी किसी दुकानदार द्वारा कीमत से अधिक में खाद बेचने की शिकायत है तो जांच करायी जाएगी।