टेड़ी पुलिया तक जाएगी दो पहिया, वाराणसी जाने पर रहेगा प्रतिबंध
Chandauli news: मौनी अमावस्या के दिन बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु चार पहिया से स्थान करने का मन बना रहे है तो इस बात का ध्यान रखकर जाएं कि उनके चारपहिया वाहन को चहनियां, लक्ष्मणगढ़ से आने वालों को सराय व मथेला नहर से बलुआ जाने वालों को प्रभुपुर के समीप रोक दिया जाएगा। इसके बाद यहां से पैदल जाना होगा। वहीं दो पहिया व साइकिल से स्थान करने के लिए जा रहे है तो टेढ़ी पुलिया के आगे नहीं जा सकेंगे। जबकि बलुआ पुल से वाराणसी आने जाने पर रोक रहेगा।
गुरुवार को मौनी अमावस्या स्नान के सुरक्षा ब्यवस्था की तैयारी जानने के लिए जिलाधकारी निखिल टी फुन्डे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, जिला पंचायत के अधिकारी व डीपीआरओ के साथ गंगा घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान गंगा समिति के लोंगो से जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने जिलापंचायत व ब्लाक के अधिकारियों से साफ सफाई , लाइट, कपड़ा बदलने का स्थान, अस्थाई शौचालय आदि की व्यवस्था कराने के लिए कहा।
सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गंगा नदी में अस्थायी रस्सी व बांस के सहारे बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया। जिससे गहरे पानी में कोई स्नान करने न जाय। एनडीआरएफ व सिविल पुलिस को गोताखोरों के साथ नाव में मुस्तैद रहने के लिए कहा। वहीं भीड़ भाड़ में कोई दुर्घटना न होने पाए इसके लिए वाहनों को निश्चित बैरिकेटिंग लगाकर रोकने के लिए कहा।