बिना इंश्योरेंस की है सीएमओ की गाड़ी, बनवायेगा ट्रैक्टर मालिक
गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई थी गाड़ी, बाल बाल बचे थे सीएमओ व ड्राइवर
Chnadauli news: गुरुवार को मुख्यालय पर सीएमओ की गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई थी। जिसमें सीएमओ व उनके ड्राइवर बाल बाल बचे थे। जबकि गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी थी। उधर जानकारी के बाद आस पास के लोंगो की भारी भीड़ जुट गई।ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कोतवाली में खड़ा कर दिया।
उधर बिना इंश्योरेंस के वाहन का कोई क्लेम नही है। ऐसे में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा के बजाय पंचायत शुरू हो गयी। हालांकि मुकदमें बाजी से बचने के लिए ट्रैक्टर मालिक ने भी अपने ड्राइवर की गलती स्वीकार कर लिया। कारण की कृषि कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन हुई वाहन से व्यवसायिक कार्य किया जा रहा था। इन सभी परेशानी व मुकदमें बाजी तक ट्रैक्टर के सीज होने के नुकसान का आकलन कर ट्रैक्टर मालिक ने बीच वाले रास्ते के लिए तैयार हो गया।
बात चीत में दोनों पक्ष ने गाड़ी मरमत कराने के बात पर मामला सलट गया। सूत्रों की माने तो लखित आश्वासन पर पुलिस ट्रैक्टर की सुपुर्दगी मालिक को दी।