
सीओ सदर करेंगे जांच, दर्जी के यहाँ भेजे दूत
Chandauli news: दर्जी से तीन हजार रुपया वसूलने वाली लेडी डायना की एसपी अंकुर अग्रवाल ने जांच शुरू करा दिया। इंस्पेक्टर की जांच सीओ सदर को दी गयी है। जिसमे पहले दिन सीओ ने अपने सरकारी और निजी दूत भेजकर सच्चाई का पता लगवाए।
Allso reed:https://newsplace.in/03/06/2023/madam-with-3-stars-came-out-with-a-new-formula-to-recover/3 स्टार वाली मैडम ने वसूलने का निकाला नया फार्मूला
शनिवार को एक महिला इंस्पेक्टर ने जिला मुख्यालय पर स्थित एक दर्जी के यहाँ पुरानी पैंट को ठीक कराने के लिए ड्राइवर के हाथ भेजी थी। इंस्पेक्टर की वर्दी को वरियता के क्रम में दर्जी ने ठीक कर वापस कर दिया। लेकिन दर्जी की सक्रियता उसके लौए मुसीबत बन गयी। जैसे ही वर्दी ठीक होकर लेडी डायना के पास पहुंची। उन्होंने पॉकेट में दो हजार रुपया होने की बात कहते हुए उस दर्जी को हड़काने लगी। पुलिस की रौब से डरा सहमा बार बार यह दुहराता रहा कि साहब जेब से किसी ने कुछ नही निकाला। लेकिन वर्दी की रौब में इंस्पेक्टर साहिबा दर्जी के दुकान पर पहुंच गई। जहाँ फोन पर दो हजार का तकादा कर रही थी। मौके पर पहुंचते ही तीन हजार की बात करने लगी। बार बार दर्जी पैसा न होने की मिन्नत करता रहा और उधर लेडी साहब की हनक बढ़ती गयी। उन्होंने सदर इंस्पेक्टर से शरीर से चमड़ी खिंचवाने के साथ साथ मुकदमे में जेल भेजने की धमकी तक दे डाली।
महिला इंस्पेक्टर से रौद्र रूप के बाद उनके मुखारबिन्दु से जो शब्द स्फुटित हो रहे थे उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दर्जी की दुकान पर आ गए। मामला बहुत अधिक न बढ़ने पाए। इसको लेकर दर्जी मास्टर न चाहते हुए भी भारी मन से मैडम के बताए हुए अमानत को अपने पास से दे दिया। हालांकि मैडम ने तीन हजार वसूलने के बाद थोड़ी ईमानदारी भी दिखाने का प्रयास किया। उन्होंने 100₹ दुकानदार को वापस करते हुए यह प्रमाणित करने की पुरजोर कोशिश की जेब मे 2900 रुपये था।
इसकी जानाकरी होने के पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सीओ सदर को जांच सौंपते हुए तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगे है। एसपी के आदेश पर सीओ सदर रामबीर सिंह ने अपने गणों को भेजकर सच्चाई जानने की कोशिश किए।